पुस्तक प्रेमियों के लिए दिल्ली में शुरू हो रहा है विश्व पुस्तक मेला

संवाददाता, नई दिल्ली।

पुस्तक प्रेमियों के लिए राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 5 से 13 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जायेगा 27वाॅ विश्व पुस्तक मेला। इस मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए देशभर आये 600 से अधिक प्रकाशकों की 1350 स्टाॅलों पर विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें उपल्बध होगी।
इस वर्ष मेले की थीम ‘दिव्यांगजनों की पठन आवश्यकताएं पर आधारित होगी। मेले में पहली बार इंटरनेशनल डिसैबिलिटी फिल्म आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 27 देशों की लगभग 50 डाॅक्यूमेंट्री फिल्में दिखााई जायेगी।

यह मेला राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, द्वारा भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सहयोग से किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन 5 जनवरी को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शारजाह के राजकिय संबंध विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष शेख फहीम बिन सुलतान अल कासिमि होगें।

इस वर्ष मेले में शारजाह सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेगा। 750 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में विशेष रूप से डिजाइन किया गया शारजाह मंडप, शारजाह संस्कृति व साहित्य को प्रदर्शित करेगा।

विदेशी प्रदर्शक के तौर पर अबूधाबी, कनाडा, चीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, कीनिया, ईरान, जापान, इटली, मेक्सिकों, पाकिस्तान, पोलैड, सउदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका सहित लगभग 20 से अधिक देश भाग लेंगी।
मेले में टिकट की बिक्री 10 और 20 रूपये रखे गऐ है। 14 वर्ष से कम उम्र की बच्चों, बुजूर्ग, और दिव्यांगजनों की निःशुल्क प्रवेश होगा।

#दिल्लीविश्वपुस्तकमेला #प्रगतिमैदान #शेखफहीमबिनसुलतानअलकासिमि #मानवसंसाधनविकासमंत्रालय #प्रकाशजावेडकर #बलदेवभाई #डाॅक्यूमेंट्रीफिल्में #राष्ट्रीयपुस्तकन्यास #भारतव्यापारसंवर्धनसंगठन

Related posts

Leave a Comment