11वां राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित किया

(यु.सि.) नई दिल्ली।  भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली में 11वां राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण लेने वाले किसानों की शिकायतें आ रही है। पर्याप्त जानकारी के अभाव में अन्नदाताओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी किसानों की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अपने खाते से सम्बंधित बैंक में जाकर केसीसी हेतु आवेदन जमा करावें। सभी बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों को वित्त विभाग द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। आवेदन के बाद 14 कार्यदिवस के भीतर आवेदकों को इसका लाभ मिल जाएगा। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि अब तक करीब 55 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शेष किसान बंधु भी जल्दी से जल्दी इस योजना से जुडकर इसका लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसाः राजधर्म के नाम पर देश में उत्तेजना फैलाने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री

Related posts

Leave a Comment