तीन दिवसीय ‘पूसा कृषि विज्ञान मेला’ का समापन कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किया

नई दिल्ली। देश के राजधानी दिल्ली में तीन दिनों से चल रहा पूसा कृषि विज्ञान मेला 2020 का मंगलवार शाम को समापन समारोह हुआ। एक मार्च से चल रहा किसान मेले में देश के कोने कोने से हजारों किसानों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रगतिशील किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेती के परम्परागत ढांचे को मजबूत कर रही है। किसान को खेत से बाजार तक स्वावलंबी एवं व्यापारी बनाने पर बल दिया जा रहा है।
बता दें कि तीन दिवसीय किसान मेला में बागवानी से संबंधित सभी प्रकार के फसल, सब्जी, बीज आदि किसानों के द्वारा प्रर्दशनी किए गए।

#पूसाकृषिविज्ञानमेला2020 #राज्यमंत्रीकैलाशचौधरी

Related posts

Leave a Comment