BJP ने केजरीवाल पर कसा तंज कहा, जमीन पर जीरो, रेवडियां बांटकर बनना चाहते हैं हीरो

यु.सि.,नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने जोरदार हमला किया। भाटिया ने केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की नींव में ही झूठ और फरेब है। भाटिया ने कहा कि पूरे भारत की जनता कह रही है कि जमीन पर तो हैं वे जीरो, लेकिन रेवडियां बांटकर बनना चाहते हैं हीरो। ऐसा इसलिए कि अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति में एक ऐसे राजनेता हैं जिनकी पृष्ठभूमि देखी जाए तो स्पष्ट होता है कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।

भाटिया ने कहा, केजरीवाल राजनीति में सिर्फ आए ही नहीं बल्कि राजनीति को मैला भी किया, झूठे वादे भी किए और जनता का विश्वास भी तोडा केजरीवाल कहा करते थे कि मुझे बांग्ला, गाड़ी और सुरक्षा नहीं चाहिए, लेकिन इनकी छोटी गाड़ी बड़ी गाड़ी में तब्दील हो गई और सुरक्षा में घिरे रहकर आम जनता से दूर हो गए। अरविन्द केजरीवाल जी की राजनीति केवल और केवल झूठ और फरेब की राजनीति बनकर रह गई है। हर चुनाव में जनता से ये मुफ्त के वादे करते हैं। एक मुख्यमंत्री का कर्त्तव्य होता है कि वह जनता के लिए समर्पित हो, प्रदेश की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति के आधार पर जनता के लिए नौकरी सुनिश्चित हो, बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ शिक्षा का कुशल प्रबंध हो लेकिन ये सब जनकल्याणकारी बातें अरविंद केजरीवाल के असफल मॉडल के अंतर्गत नहीं आता है।

गौरव भाटिया यही नही रूके उन्होंने मंत्री सत्येन्द्र जैन को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल की विश्वसनीयता महज इतनी ही है कि अपनी सरकार के जिस मंत्री सत्येन्द्र जैन को कट्टर इमानदार बताते रहे, उसे न्यायालय ने जमानत तक नहीं दी। जनता जान चुकी है कि सिर्फ उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन ही कट्टर बेईमान नहीं हैं बल्कि उनके नेतृत्वकर्ता अरविंद केजरीवाल भी कट्टर बेईमान हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार कहा कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में एक ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि गरीबों, आम लोगों और मध्यम वर्ग को केंद्र सरकार और राज्य सरकारें जो सुविधाएं देती हैं, वो सुविधाएं बंद की जाएं। उससे सरकारों को घाटा हो रहा है। कोई इन्हें फ्री-बी कह रहा है, तो कोई इन्हें फ्री की रेवड़ी कह रहा है। इस तरह, अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल करके पूरे देश के अंदर महौल बनाया जा रहा है कि सरकारों को बहुत घाटा हो रहा है। आम लोगों को सरकारें जो फ्री में सुविधाएं देती हैं, वो सारी सुविधाएं बंद की जाएं।

Related posts

Leave a Comment