चांदनी चौक भाजपा सांसद प्रत्याशी ने वर्तमान सांसद के कार्यकाल पर उठाया सवालिया निशान!

-प्रमोद गोस्वामी
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल की मानें, तो पिछले 10 वर्षों में ये तमाम बड़ी बजारें विकास और सौंदर्यीकरण से अछूती रही, जो डॉ हर्ष वर्धन के कार्यकाल पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election 2024 का बिगुल बज चुका है, चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है। दिल्ली के सातों सीटों पर छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होंगे। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा (BJP) के प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दिल्ली की सातों सीटों में से चांदनी चौक (Chandni Chouk) अहम सीट मानी जाती है, जहां पर पिछले दो बार यानी 10 सालों से पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन (Dr. Harsh Vardhan) सांसद हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन ने कांग्रेस (Congress) के जेपी अग्रवाल (Jay Prakash Aggrwal) को 2 लाख 28 हजार 145 मतों से हराया था। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने डॉ हर्ष वर्धन का टिकट काटकर व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) को चांदनी चौक से टिकट दिया है। चांदनी चौक की जमीनी हकीकत से खंडेलवाल कितने परिचित हैं, ये तो समय ही बताएगा! फिलहाल लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र को विकसित करने की बात कही है। इसी के साथ दो बार के सांसद रहे डॉ हर्ष वर्धन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया हैं।

बीते सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के सातों सांसद प्रत्याशियों की जीत के बाद के अपने पहले 100 दिन के विकास कार्यों की वरीयता को रखा। इस दौरान सभी सांसद प्रत्याशियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए 100 दिन के विकास कार्यों का खाका तैयार किया। चांदनी चौक लोकसाभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने भी अपनी 100 दिन की वरीयता में निम्न बातों को रखा। खंडेलवाल ने कहा कि अगर हम जीतकर आते हैं तो सांसद आपके द्वार योजना प्रथम माह में ही लागू होगी, हर काम कॉलोनी में ही होगा। खंडेलवाल ने आगे जो कहा वह गौर करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र संस्कृति एवं सभ्यता की विरासत का केंद्र है और इसी उद्देश्य से एक सांस्कृतिक संरक्षण केंद्र यमुना बाजार क्षेत्र में विकसित करने का काम करेंगे। यानी पिछले 10 सालों में भाजपा के सांसद रहे डॉ हर्षवर्धन ने कोई विकास नही किया? अब प्रवीण खंडेलवाल के सांसद बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा?

बता दें कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़े बाजारों में चांदनी चौक, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, मॉडल टाउन और कमला नगर मार्केट है। अगर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल की मानें, तो पिछले 10 वर्षों में ये तमाम बड़ी बजारें विकास और सौंदर्यीकरण से अछूती रही, जो डॉ हर्ष वर्धन के कार्यकाल पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। खंडेलवाल कहते है कि चुनाव जीतने के सौ दिन के भीतर चांदनी चौक के व्यापारी स्वरूप को बढ़ावा देते हुए चांदनी चौक, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार के समग्र विकास प्रस्ताव पर और मॉडल टाउन कमला नगर मार्केट के सौंदर्यीकरण प्रस्ताव पर काम शुरू होगा।

अब सवाल ये है कि क्या चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से भाजपा के सांसद रहते हुए क्षेत्र में कोई काम नही हुआ? क्षेत्र की जनता को विकास से वंचित रहना पड़ा! प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक, डॉ हर्ष वर्धन इन इलाकों में विकास किए होते, क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया होता, तो आज भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को क्षेत्र के विकास की बात करने की जरूरत नहीं होती। क्षेत्र की जनता कैसे विश्वास करे कि खंडेलवाल जीतकर आते हैं, तो क्षेत्रवासियों की आशाओं पर खरे उतरेंगे? क्षेत्र की जनता के बीच खंडेलवाल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के संस्थापक और महासचिव हैं। इस नाते से व्यापारी वर्ग के बीच उनकी अपनी एक अलग पहचान है।

Related posts

Leave a Comment