सामूहिक विवाह में पहुंचे आर डी मलिक, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, रविवार को राजेन्द्रा नगर श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रागण में श्री सनातन र्धम सभा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के दो जोड़ी वर-वधु का सामूहिक विवाह बड़ी धूम धाम से सम्पन्न किया गया। सभा के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दो जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

इस अवसर पर मानव उत्थान पथ सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रामदास मलिक (R D Malik) ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया एवं उनके विवाहित जीवन हेतु मंगल कामना की। मौके पर श्री मलिक ने कहा कि इस तरह के समाजिक कार्य करते रहना चाहिए जिसमें समाज के भीतर जागरुकता आएगी। श्री सनातन र्धम सभा के प्रधान रविन्द्र कुमार भाटिया को लेकर श्री मलिक ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का होना समाज के लिए गर्व की बात है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को अपनी बच्चें की तरह धूम धाम से विवाह कराते है, ऐसे व्यक्ति के वगैर समाज का उधार नही हो सकता है।

श्री सनातन र्धम सभा के प्रधान रविन्द्र कुमार भाटिया ने कहा कि सभा की ओर से पिछले 10 सालों से आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह कराता हूं और सभी का विवाहित जीवन संतुष्ट रूप से चल रहा है और इनके परिवारों में अभी तक किसी भी तरह का वाद-विवाद और तलाक़ जैसी कोई भी शिकायत नहीं मिली और सभी विवाहित दम्पति सभा से जुड़कर खुशी ज़ाहिर करती है।

Related posts

Leave a Comment