Redmi 10A Launched: 9 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में खरीदे रेडमी 10A

[ad_1]
Redmi 10A Launched: शियोमी के सब ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 10A लॉन्च हो गया है. इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में पेश किया गया है, और ये उन लोगों के लिए बहुत काम को होगा जो खास फीचर्स से पैक बजट फोन तलाश कर रहे हैं. रेडमी 10A को दो वेरिएंट 3GB और 4GB वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका MediaTek Helio G25 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी है.

रेडमी 10A, रेडमी 10 का डाउनग्रेडेड वर्जन है. रेडमी 10A के 3जीबी+32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, और 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है. इस फोन की पहली सेल 26 अप्रैल को अमेज़न पर रखी जाएगी. ग्राहकों को ये फोन ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.

रेडमी 10A में 6.53-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है, और इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो कि कैमरा मॉड्यूल में आता है.

[maxbutton id=”4″ url=”https://amzn.to/3k3F4aH” text=”Amazon पर Redmi 10A अभी बड़ी बचत के साथ खरीदें!” window=”new” nofollow=”true” ]

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

रेडमी 10A में MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जो कि 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एडिशनल एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है. रेडमी 10A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन out-of-the-box पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर रेडमी 10A में LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा. वहीं फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसका कैमरा नाइट मोड, प्रो मोड, टाइम-लैप्स, पोर्टेट मोड और HDR कंट्रोल मिलेगा.

Tags: Redmi

[ad_2]

Source link

Related posts

Leave a Comment