समाज की कृतियों पर आधारित ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’

नई दिल्ली। निर्देशक फारुक कबीर (Faruk Kabir) की फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ (Khuda Haafiz Chapter 2) आज यानी 8 जुलाई 2022 से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी समाज की कृतियों पर है जिससे समीर ( विद्युत जामवाल ) और नरगिस ( शिवालिका ओबेरॉय ) समाज को आईना दिखाने का काम करते है।

‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में एक्शन ड्रामा के साथ साथ दर्शकों को बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस भरपूर देखने को मिलेगा। फिल्म में दिखाया गया है कि दो बच्चीयों का अपहरण हो जाता है जिसमें एक समीर की पांच वर्षीय बेटी भी होती है जो दरिंदों के हवस का शिकार बन जाती है जिसकी मौत हो जाती है। अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए समीर किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है।

फिल्म का बजट काफी कम है। जानकारी के अनुसार निर्देशक फारुक कबीर की फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ को बनाने में तकरीबन 30 करोड़ का खर्च आया है, फिल्म 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। समाज पर अधारित इस फिल्म को आप शुक्रवार से अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते है।

Related posts

Leave a Comment