शास्त्री नगर में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शास्त्री नगर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सदर विधानसभा के अंर्तरगत शास्त्री नगर वार्ड 70 में स्थानिए भाजपा निगम पार्षद मनोज कुमार जिंदल के द्वारा आयोजन किया गया।

शास्त्री नगर में आयोजित ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला चांदनी चौक के लोकसभा प्रभारी राजेश भाटिया और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे।

‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर से 7,500 अमृत वाटिका में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘भव्य अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी, कार्यक्रम के अर्तरगत घर घर जाकर कलश में घरों की मिट्टी इकठ्ठा की गई।

मौके पर निगम पार्षद मनोज कुमार जिंदल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना व उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।

Related posts

Leave a Comment