IITF 2019: व्यापार मेले में आगुन्तको को लुभा रहा मो. ताबिश (आजमगढ़) की साड़ियां

नई दिल्ली। 39वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मो. ताबिश (आजमगढ़) की साड़िया, मेले में आए आगुन्तको को खुब पसंद आ रही है। उत्तर प्रदेश पवेलियन में (पंडुचेरी पवेलियन के सामने) स्टाॅल नंबर 15 पर आपको बेहतरीन हैण्ड क्राफ्ट साड़ियां अनेकों भैराइटी में उपलब्ध है। मो. ताबिश मास्टर विवर के द्वारा बनाए गए बानारसी साड़ियों को देखने के लिए स्टाॅल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है और वे साड़ियों की खरीदारी भी खुब कर रहे है जिसमें महिलाओं की संख्या अधिकतर है। शाहदरा दिल्ली से मेला धूमने आई मंजू शर्मा ने बताया कि वह हर साल परिवार के साथ मेला धूमने आती है और मो. ताबिश के द्वारा बनाए गए साड़ियों की खरीदारी करती है इस वर्ष भी उन्होंने साड़िया खरीदी है, वही गिता कलोनी के आयशा का कहना है कि मो. ताबिश के साड़िया अच्छी है उन्हें पहनने से आराम दायक महसूस होता है। मो. ताबिश मास्टर विवर के डायरेक्टर ताबिश का कहना है कि सभी साड़िया आजमगढ़ के कस्बा मुबारकपुर में बनाई जाति है। उनहोंने कहा कि हमारे यहां एक लाख 25 हजार तक की साडियां बनाई जाती है और ग्राहक ज्यादा रुचि लेते हुए खरीदते है। ताबिश का कहना है कि 25 हजार की साड़िया इस समय दो हजार में तीन दे रहे है, क्योंकि हमारा रिटेल की सेल नहीं है और बिना कलर के सेट के शोरुम या होलसेल में नही बेच पाते इसी लिए प्रमोशन भी हो जाता है और माल भी बिक जाता है। उन्होंने कहा कि उनके साड़ियों को सूरजकुण्ड मेले में भी लोगों ने सराहा है।

#IITF2019 #39वेंभारतअन्तर्राष्ट्रीयव्यापारमेला #बानारसीसाड़ियां #आजमगढ़ #उत्तरप्रदेशपवेलियन #मो.ताबिश

Related posts

Leave a Comment