ISUZU मोटर्स इंडिया ने सिलिगुड़ी को अपने डीलरशिप में शामिल किया

सिलिगुड़ी। पिक-अप और यूटिलिटी वाहन निर्माता इसूजू मोटर्स इंडिया ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में ‘मोहनमोटर इसूजू‘ की एक नई 3एस (सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर) फैसिलिटी का उद्घाटन करके देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। यह नई फैसिलिटी महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है और पूर्वोत्तर में इसूजू व्हीकल्स के लिये बढ़ती मांग को पूरा करेगी। इसके साथ ही यह कंपनी को क्षेत्र में ग्राहकांे को बेमिसाल सेल्स एवं सर्विस सपोर्ट देने में भी सक्षम बनायेगी। भारत के पहले ऐडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल डी-मैक्स वी-क्राॅस, एमयू-एक्स-फुल साइज, 7 सीटर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), डी-मैक्स एस-कैब-5 सीटर ‘स्मार्ट‘ काॅमर्शियल पिक-अप और डी-मैक्स रेगुलर कैब काॅमर्शियल पिक-अप माॅडलों को इस अवसर पर शहर में लाॅन्च किया गया।

इस अवसर पर इसूजू मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, केन टाकाशिमा, ने कहा, सिलिगुड़ी पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार है और इसलिये इसूजू के लिये यहां पर अपनी उपस्थिति निर्धारित करना महत्वपूर्ण था। वी-क्राॅस पूर्वोत्तर भारत में लोगों की जीवनशैली को पूरा करती है और एस-कैब स्थानीय बिजनेसमैन को उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को प्रभावी तरीके से पूरा करने में सक्षम बनाती है।

यह भी पढ़ेंः आईडब्ल्यूपीएलः चार दिवसीय आईडब्ल्यूपीएल टूर्नामेंट का आयोजन 21 से द्वारका में

मोहनमोटर इसूजू के डायरेक्टर गौरव बजाज ने कहा “हमें सिलिगुड़ी इसूजू के लिये हमारी नई फैसिलिटी का शुभारंभ करते हुये वाकई में बेहद खुशी हो रही है। इसूजू वाहनों को प्रत्येक ग्राहक की जरूरतों को उपयुक्त तरीके से पूरा करने के लिये निर्मित किया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस क्षेत्र में भी हम बेमिसाल सेल्स एवं सर्विस सपोर्ट का दायरा बढ़ा पायेंगे। हम ग्राहकों को अधिक संतुष्टि प्रदान करने पर अपने फोकस को बरकरार रखेंगे और शहर में अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्तायुक्त सेल्स एवं सर्विस अनुभव उपलब्ध करायेंगे।

Related posts

Leave a Comment