रेलवे लाइनों के आसपास MCD द्वरा किया जा रहा विशेष सफाई अभियान

नई दिल्ली। रेलवे लाइनों के आसपास सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) उत्तरी रेलवे (Northern Railway) के साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान चला रहा है। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े अपशिष्ठ को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने रेलवे के समन्वय से एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। इस रोड मैप के अनुसार, शेष बचे 22883 मीट्रिक टन कूड़े को 31 मार्च 2024 तक साफ कर लिया जाएगा।

निगम के मध्य क्षेत्र द्वारा हज़रत निजामुद्दीन से लोधी कॉलोनी स्टेशन, ओखला स्टेशन से बदरपुर बॉर्डर स्टेशन और निज़ामुद्दीन स्टेशन से जनता कैंप स्टेशन तक रेलवे लाइन के दोनो ओर से कूड़ा उठाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इस कार्य को 31 जनवरी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

नज़फगढ़ जोन द्वारा बिजवासन से सागरपुर फ्लाइओवर तक रेलवे लाइन के पास पड़े कूड़े को उठाया जा रहा है  शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में शाहदरा रेलवे स्टेशन से सबोली हॉल्ट तक का कूड़ा उठाने का कार्य अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। रोहिणी क्षेत्र में पीरागढ़ी से नांगलोई और सिविल लाइन जोन में आजादपुर से नरेला रेलवे लाइन के पास से कूड़ा उठाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

केशव पुरम जोन में रेलवे लाइन के पास से कूड़ा उठाने का कार्य 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, करोल बाग जोन में सराय रोहिला से पटेल नगर, जखीरा मंडी से पटेल नगर और पटेल नगर से कीर्ति नगर कीर्ति नगर से नारायणा रेलवे लाइन के दोनों ओर से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य को 31 मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। नरेला जोन में किराड़ी फाटक से मुंडका फाटक और होलंबी खुर्द से नरेला स्टेशन के बीच से कूड़ा उठाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सिटी एसपी जोन में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सदर बाजार स्टेशन और पुरानी दिल्ली से सराय रोहिल्ला के बीच से कूड़ा उठाने का कार्य अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment