Omicron In Children: बच्चों के लिए ओमाइक्रोन Virus अधिक घातक क्यों है

Omicron Child Cases: दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने खौंफ फैला रखा है. हर दिन ताजा मामले कई गुना रफ्तार के साथ सामने आ रहे हैं, आंकड़ों की बात करें तो देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या 8 जनवरी तक 1 लाख 60 हजार के आस-पास रही. इस लहर में सबसे दुख की बात ये है कि इस बार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन बच्चों पर भी अटैक कर रहा है.

सिर्फ दिल्ली की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 साल से कम आयुवर्ग के बच्चे भी ओमिक्रोन की गिरफ्त में आ रहे हैं. इन नौनिहालों में अभी तक 170 से अधिक बच्चों के वायरस की चपेट में आने की जानकारी मिली है. जबकि 11 साल से 18 साल की आयु के बच्चों में कोरोना के 410 केस रिपोर्ट हुए हैं.

बच्चों के लिए खतरनाक है ओमिक्रोन (Omicron is dangerous for children)

बच्चों का गला और ऊपरी श्वसन तंत्र यानी अपर रेस्पोरेटरी सिस्टम बड़ों की तुलना में काफी छोटा होता है. और ओमिक्रोन शरीर के इसी हिस्से को सबसे पहले अपनी चपेट में ले रहा है. जिन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम की समस्या बनी रहती है. यह स्थिति ओमिक्रोन की चपेट में आने के लिए काफी संवेदनशील होती है.

ओमिक्रोन के प्रारंभिक लक्षणों में शामिल हैं गले में जलन होना और सिर में दर्द रहना. छोटे बच्चे इन दोनों ही समस्याओं को बताने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में इस बात की पूरी आशंका रहती है कि यह संक्रमण बढ़ जाए. इसलिए आप बच्चों की सेहत पर पूरी नजर रखें.

हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार बच्चों को इस संक्रमण से बचाए रखने की अपील कर रहे हैं. साथ ही सुझाव दे रहे हैं कि कैसे बच्चों को और अपने परिवार को इस वायरस से बचाया जा सकता है. इनका कहना है कि ओमिक्रोन से बच्चे को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि आप बच्चों को घर में ही रखें. साथ ही सर्दी का असर भी इन पर ना होने दें.

सामान्य कोल्ड और कफ होने पर बच्चा ओमिक्रोन की चपेट में जल्दी आ सकता है. हालांकि घर में रखने के दौरान भी बच्चों को फिजिकल ऐक्टिव जरूर रखें. इसके लिए योग और वर्कआउट कराएं और इनकी डायट में पोषण का खास ध्यान रखें. ताकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की हम पुष्टि नहीं करते है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Related posts

Leave a Comment